
खबर सागर
पूज्य गुरुदेव द्वारा दून में कॉस्मेटिक शोरूम का लोकार्पण
पूज्य गुरुदेव संत लवदार जी महाराज के सानिध्य में सहस्त्रा धार रोड नालूपानी चौक देहरादून में कॉस्मेटिक शोरूम का लोकार्पण किया गया । जिस गुरुदेव ने शिष्या हिना के उज्जल प्रगति का आशिष दिया ।
जनपद टिहरी गढ़वाल के जौनपुर
नैनवाग सुरांसू निवासी हिना रावत पुत्री श्री बबलू रावत द्वारा एक सहस्त्रा धार रोड नालूपानी चौक देहरादून में कॉस्मेटिक शोरूम का विधिवत लोकार्पण राष्ट्रीय संत लवदास जी महाराज के कर कमलों व उपस्थिती में हुआ ।
इस दौरान पर भारी संख्या में शोरूम के साक्षी बने और होनर हिना रावत को कारोबार में दिन दुगुनी और रात चौगुनी उन्नती का मार्ग की शुभकानाएं दी ।
इस मौके पर शास्त्री कपिल सेमवाल, अनिल पंवार, जोत सिंह रावत, मोहन लाल निराला, बबलू रावत, श्रीमती निर्मला रावत आदि उपस्थित रहे