
खबर सागर
बदरीनाथ धाम में भाद्रपद बामन द्वादशी तिथि पर माता मूर्ति उत्सव मनाया
श्री बदरीनाथ धाम में भाद्रपद बामन द्वादशी तिथि के अवसर पर माता मूर्ति उत्सव को हर्ष उल्लास के साथ मनाया ।
विगत दिनों हुई बारिश के बाद बदरीनाथ धाम में मौसम साफ रहा तथा धूप खिली रही।
हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता मूर्ति मंदिर दर्शन को पहुंचे, बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति उत्सव धूमधाम मनाया ।
आज प्रातः बदरीनाथ मंदिर में बाल भोग के बाद पूर्वाह्न 10 बजे गढ़वाल राइफल्स के बैंड, ढोल नगाड़ों की भक्तिमय धुनों एवं जय बदरीविशाल के उदघोष किया ।
भगवान बदरीविशाल के प्रतिनिधि श्री उद्धव जी तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना हुई।
भाद्रपद वामन द्वादशी तिथि भगवान बदरीविशाल की ओर से उनके प्रतिनिधि एवं सखा श्री उद्धव जी भगवान बदरीनाथ जी की माता मूर्ति देवी के कुशल क्षेम जानने को माणा स्थिति माता मूर्ति मंदिर जाते है।