उत्तराखंडमनोरंजनसामाजिक

ग्राम घियाकोटी की ध्याणीयों द्वारा  नागदेवता पालगी को शेष नाग चिन्ह किया भेंट

.खबर सागर

ग्राम घियाकोटी की ध्याणीयों द्वारा  नागदेवता पालगी को शेष नाग चिन्ह किया भेंट

– धर्म व आस्था के सैलाब में सुप्रसिद्ध नागराजा की पालगी भ्रमण उत्सव में नौ वें दिन देव पालगी ग्राम घियाकोटी मे पंहुचने पर समस्त ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया । गांव की घ्याणीयों द्वारा नागदेवता पालली को शेष नाग का प्रतिक चिन्ह आर्पित किया ।

शनिवार को ग्राम घियाकोटी में आयोजित नागदेवता उत्सव पालगी कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी व क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह पवार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है।

oplus_2

गांव की समस्त ध्याणीयों द्वारा अपने कुल व ईष्ट नागदेवता को शेष नाग का प्रतिक चिन्ह व शुक्रवार को माता सौड़ देवी चांदी का छतर और मां काली माता को चांदी की चैन भेंट किया गया ।

कार्यक्रम में राज्य सभा श्रीमती कल्पना सैनी ने कहा कि ग्रामण द्वारा गांव की वेटी बनाकर मुझे बहुत
प्रशन्नता पर ग्रामीणों का आभार व्य किया । और उन्होने ग्राम घियाकोटी में बहुउदेश्य भवन के लिए घोषणा की है।

oplus_2048

उन्होने कहा कि यहां कि यह वीर भूमि है, प्रत्येक उत्तराखण्ड हम सब भाई बहीन सब मिल कर विकास के प्रति सर्मित है।

विधायक प्रितम सिंह पंवार ने ऐसे कार्यक्रम से सनानत धर्म के प्रति और भी आस्था का संचार होता है। और घ्याणीयों का आभार जताया ।
मुन्ना चौहान विधायक मुन्ना चौहान ने कहा यहां सनानत की पवन धरती है, जिसका अस्थित कभी कम नही हो सकती ।

oplus_2048

इसी दौरान शेष नाग व माखन की होली, बटर फेस्टिवल कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस मौके पर राज्य सभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी क्षेत्रीय विधायक प्रितम पंवार, मुन्ना चौहान विधायक विकास नगर,खजान दास विधायक राजपुर व पूर्व काबिना मंत्री, सुभाष रमोला, संजय नेगी राज्य मंत्री दर्जा,देवेन्द्र पंवार जिपं सदस्य,राजेश नौटियाल अध्यक्ष ओवीसी मोर्चा, नेहा जोशी भाजपा युवा नेत्री,नेहा जोशी, करन कंडारी अध्यक्ष भाजपा मंडल, सुनील सेमवाल, राजेश सजवाण, राजेन्द सिंह रावर पूर्व जिपं सदस्य, सुमन लाल थपलियाल एडवोकेट,बलवीर सिंह राणा,अनूप थपलियाल, मुन्ना सिंह पंवार, मगन लाल, नारायण सिंह पंवार सूपा सिंह,,मगन लाल, बलवीर सिंह, मनग लाल, रामभरोसा,काननगों उपेन्द्र राणा, उपनिरक्षक,बलदेव सिंह तोमर, प्यारेलाल अग्रवाल, जगदीश प्रसाद आदि उपस्थित थे ।

 

.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!