
खबर सागर
औली में कल दोपहर बाद से जमकर बर्फबारी हई, बर्फबारी के चलते औली में दो फीट मोटी बर्फ की चादर बिछ चुकी है । रविवार आज मौसम खुलने के बाद औली का नज़ारा बहुत सुन्दर हो गया है I
चारो तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है,बर्फ पढ़ने के साथ स्कीइंग शुरु हो गया है ।
पर्यटक भी औली पहुंचने लग गए है पर्यटक चेयर लिफ्ट से औली की हसीन वादियों का मजा ले रहे है |
बर्फीली चोटियां और प्रकृति के इस मनमोहक नजारा देख पर्यटक अभिभूत हो रहें है।