
खबर सागर
नगर निगम हरिद्वार ने स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर आज से हरिद्वार में नगर निगम द्वारा स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा ।
स्वच्छता ही सेवा अभियान में हरिद्वार नगर निगम परिषद और आसपास के क्षेत्र की सफाई के लिए की गई साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने बताया की आज से स्वच्छता ही सेवा मानकर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत हो गई है और जो दो सप्ताह तक चलेगी इसके अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं सामाजिक संगठनों तथा सरकारी विभागों द्वारा हरिद्वार के सभी सार्वजनिक स्थलों रेलवे स्टेशन बस स्टैंड तथा बाजार में घाटों की सफाई की जाएगी ।
इसमें सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।
वहीं नगर आयुक्त ने बताया की नगर निगम नगर लगातार प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है ।
और इसके लिए अभियान भी चलाया जाता है उन्होंने हरिद्वार के नागरिकों और प्रशासन से संबंधित सभी विभागों एवं आने वाले श्रद्धालुओं से अपील कि है ।
वह प्लास्टिक का उपयोग न करें जिससे हरिद्वार को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके और वातावरण को भी पर्यावरण मुक्त किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि जन सहभागिता के बिना यह काम संभव नहीं है अतः सभी लोगों को भी इसमें सहयोग करना पडेगा ।