
खबर सागर
टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जोत सिह गुनसोला ने विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत में नैनबाग में चुनाव कार्यालय खोला गया । जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे ।
सोमवार को मुख्य बाजार नैनबाग में कांग्रेस पार्टी ने लोक सभा चुनाव प्रचार – प्रसार में गति लाने को लेकर पूर्व प्रधान सूरत सिह सजवाण ,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दीपचंद सजवाण सहित तमाम कार्यकार्ताओं की उपस्थिती में चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन के साथ खोला गया ।
वही चुनाव कार्यालय के बाद स्वः सरदार सिंह रावत की मूर्ति में माल्यार्णण कर सरदार सिंह रावत उमर रहे के नारों के साथ पार्टी प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के लिए सभी कार्यकर्ताओं एक जुट होकर भारी मतों से जिताने की अपील की है।
इस मौके पर दीपचंद सिंह सजवाण ब्लॉक अध्यक्ष नैनबाग, डाo वीरेंद्र सिंह रावत,सरदार सिह कंडारी जेष्ट प्रमुख, जोत सिंह रावत प्रदेश सदस्य , उमेन्द्र बिष्ट ,रावत जयपाल सिंह राणा, गंभीर सिंह पवार, टीकम सिंह मंडल महामंत्री व अनिल सिह,हरदेव सिंह,जयपाल सिंह अध्यक्ष न्याय पंचायत, प्रवीण चौहान ,अजीत सिंह,रणवीर सिंह कठैत, चन्द्र सिंह, अनिल सिह, रागड ,मोहन लाल धीमान , जबर सिह, संदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, आनंद सिंह रावत ,गेंदा दास, मंगलदास, मोहब्बत व सूरजपाल आदि उपस्थित है ।