
खबर सागर
पूर्व सभासद का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बाहर किला में पूर्व सभसाद का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कम मच गया
मृतक के पुत्र आरिफ ने बताया कि उनके पिता कल से लापता थे।
और अंतिम समय मे उन्हें बराबर के मकान में बैठे देखा गया था पर कई बार उन्हे फोन करने के बाद भी फोन नही उठाया गया ।
आज सुबह कुछ शक होने पर उन्हें पास के प्लाई स्टोर की छत पर जाकर देखा तो उनका शव वही पड़ा हुआ मिला
फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है ।
और शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।