
खबर सागर
किसी भी नशा के आदि होने पर स्वयं को नुकशान पंहुचा – संत लवदास महाराज
– छात्र छात्राओं में जन जागरूकता लाने को लेकर सरदार सिंह रावत रांइका नैनबाग में एक भौतिक व आध्यमिक गोष्टी का आयोजन किया गया । जिसमें स्वयं के बारें में जानने का प्र.यास करें ।
मंगलवार को सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेंज नैनबाग में राष्ट्रीय संत लवदास महाराज जी बौतार अतिथि के रूप में पंडुचे । जहा एक आध्यामिक गोष्टी में कहा कि स्वयं के जीवन के बारें जाने का प्रयास करें कि मै किस मार्ग पर चल रहा है।
उन्होने कहा कि यदि आप स्वयं किसी भीप्रकार की नशा आदि की आदात का पान कर रहे तो स्वयं को हांनी पंहुचने पर आप ही अपने के शत्रु बन गए है। जो कि नशा आदि के सेवन से अपने शरीर को नुकशान पंहुचा रहे हो ।
संत लवदास महाराज ने कहा क हमारी सनानत धर्म में गुरुकुल दो प्रकार की शिक्षा दी जाती है। जिसमें भौतिक व आध्यामिक शिक्षा पद्धती है।
जिसमें जीवन में कुछ क्षण परमात्मा का स्मरण करना चाहिए, जिससें मन को शांती ज्ञान की प्राप्ती, उन्नती का मार्ग प्रशस्त के साथ जीवन में परिवर्तन व बदलाव निशिचत तौर पर आता है।
इस मौके परविद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर नौटियाल,कपिल सेमवाल शास्त्री,रोहित शास्त्री,विश्व शक्ति योग जन सेवा के अध्यक्ष गम्भीर सिह रावत,वरिष्ठ शिक्षक अतुल कुमार नौटियाल, कैलाश सिंह रावत, मनोज नेगी,यशवीर सिंह रावत,महावीर सिंह चौहान,वीर सारस्वत,अनामिका बहुगुणा,रीना रावत,विपिन सकलानी,मोनिका नेगी,शमशाद खान, मेघा,प्रमिला चौहान, प्रतिमा सजवाण, राजेश कैन्तुर,दिनेश तोमर, जयेंद्र सिह रमोला,सीमा कैन्तुर फूलो देवी,
बचन सिंह आदि उपस्थित थे ।