
खबर सागर
पेरिस में आयोजित पैरा एथलीटों में भारत की दो बेटियों एक स्वर्ण व कांस्य पद जीता
खेल जगत में 28 अगस्त 2024 से 8 सितम्बर 2024 तक फ्रांस के शहर पेरिस में आयोजित पैरालंपिक में भारत के 84 पैरा एथलीटों का दल भाग ले रहा है।
जिसमें भारत की दो बेटियों अवनी लेखरा ने एक स्वर्ण और मोना अग्रवाल ने एक कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।
बता दे कि 2020 टोकियो पैरालंपिक में भारतीय निशानेबाजी टीम के कोच सुभाष राणा जी एवं जे पी नौटियाल के संरक्षण में पैरा निशानेबाज खिलाड़ियों ने पांच पदक जीतकर बेहतरीन प्रदर्शन किये था। पैरा निशानेबाजी टीम के स्वदेश लौटने पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र सिंह मोदी जी ने सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को प्रधानमंत्री आवास पर बुलाकर बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
2024 पैरालंपिक में भी भारतीय निशानेबाजों के हौसले बुलंद क़े साथ है। निशानेबाजी कोच सुभाष राणा और जेपी नौटियाल मे नेतत्व में पैरालंपिक में पिछले पैरालंपिक के मुकाबले पदको की संख्या और अधिक जीतने का भरोसा जताया है।
जिसमें अभी शुरुआत करते हुए पैरा निशानेबाज खिलाडी अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए
अवनी लेखरा ने एक स्वर्ण और मोना अग्रवाल ने एक कांस्य भारत की झोली में आ गए है।
भारत को पद मिलने पर खुशी जाहिर करत हुए उत्तराखंड राइफल संघ के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह राणा जी ने सभी पैरा निशानेबाज खिलाड़ियों, सभी भारतीय पैरा एथलीट अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन कर जादा से जादा पदक जीतकर अपने देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। और भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएँ दी।
आज हमारे देश की दो बेटियों ने पैरालंपिक पेरिस में अवनी लेखरा ने एक स्वर्ण और मोना अग्रवाल ने एक कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।
पेरिस पैरालम्पिक 2024 में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक हैं l
राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह राणा जी ने अवनी लेखरा, मोना अग्रवाल एवं पैरा शूटिंग टीम के कोच सुभाष राणा, श्री जेपी नौटियाल जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।