
खबर सागर
नन्दा अष्टमी पर लगेगा तीन दिवसीय दशज्यूला महोत्सव का आगाज
दशज्यूला क्षेत्र के हृदय स्थली के रूप में विख्यात जागतोली क्रीडा मैदान में नन्दा अष्टमी पर लगने वाले तीन दिवसीय दशज्यूला महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गयी है।
तीन दिवसीय दशज्यूला महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
महोत्सव समिति द्वारा विभिन्न उप समितियों का गठन कर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को जिम्मेदारियां दी जा रहीं है ।
तथा महोत्सव को भव्य रूप देने की सामूहिक पहल की जा रही है ।