खबर सागर
व्यापार मंडल बड़कोट के तत्वाधान में16 वीं कथा ज्ञान यज्ञ में शिव पार्वती विवाह उत्सव मनमोहक व्ही ।
श्री वायु पुराण एवं गुरुण पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ बडकोट के नागणी फार्म हाऊस के पंचम दिवस ज्ञान यज्ञ में कथा वाचक द्वारा उपदेशों का व्याखान के साथ ऊ: कार का उपासना स्नान ध्यान के बाद ही करना चाहिए ।

व्यापार मंडल बड़कोट के तत्वाधान 16 वीं कथा ज्ञान यज्ञ में इस बार श्री वायु पुराण एवं गुरुण पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ नागणी फार्म हाऊस आयोजित कि जा रही है। कथा में शिव पार्वती विवाहउत्सव झांकी आकर्षण का केन्द्र रहा ।
सात दिवसीय कथा ज्ञान यज्ञ में विभिन्न क्षेत्र से एक दर्जन अधिक देव पालगीयों दर्शनार्थ में ईष्ट नाग देवता पालगी, राजा रघुनाथ, तटेश्वर महाराज, बाबा बोख नाथ,माँ भगवती भटासीणी, मां भगवती सटासीणी,सोमेश्वर महादेव,मां रेणुका, मां जमदग्नी मुनी देव पालगीयों का दर्शन कर सुख: समृद्धी की प्रार्थना की ।
कथा वाचक राष्ट्रीय संत
लवदास महाराज ने कहा कि श्री वायु पुराणा व गुरुण पुराण भगवान शिव का स्वरूप है।
उन्होने कहा भगवन ध्यान व चिंचन करने से भगवान पाने का एक मार्ग है।
संत ने कहा कि अपने कुल व ईष्ट आराध्य देव के प्रति सदैव अटूट भक्ति व विश्वास से शक्ति का वास होगा । उन्होने कहा कि प्रेम ही जीवन का सार है, और अंहकार स्वयं को बडा मानता है,लेकिन प्रेम से जग को जीता जाता है।
- कथा के पंचम दिवस की कथा में भगवान शिव पार्वती विवाह की सुंदर मनमोहक झांकी कथा पाण्डल में प्रदर्शित होने पर भोले बाबा माता भवानी की गुंजमान हुई ।
इस दौरान मुनीराम बेलवात दिनेश उनियाल, गीता राम
गौरोला, आचार्य कपिल सेमवाल,रोहित शास्त्री, देव पालगी पुजारी जयदेव प्रसाद सेमवाल, चन्द्रमण सेमवाल,मुकेश सेमवाल,सोहन प्रसाद गोरोला, सुनील, व्यापार मंडल व कथा समिती के अध्यक्ष धनवीर रावत, अवतार सिंह रावत, प्रकाश सिंह राणा, सुरेन्द्र सिंह रावत, शांती बेलवाल,दिनेश चौहान, प्रदीप असवाल, राजेश नेगी, राघवानन्द, प्रेम सिंह रावत, विश्व शक्ति योग जन सेवा समिती के अध्यक्ष गम्भीर सिंह रावत, सचिव मोहन थपलियाल, उपाध्यक्ष राजेश कैन्तुरा, सनानत धर्म आश्रम म्याणी जाखधार के अध्यक्ष अनिल कैन्तुरा, प्रतिमा सजवाण



