
खबर सागर
डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर निगम एक्शन मोड पर
राजधानी देहरादून के नगर निगम सभागार में देहरादून को डेंगू के प्रकोप से बचाए रखने के लिए सभी अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें देहरादून से डेंगू के नोडल अधिकारी व ए.सी.एम.ओ डॉ. सीएस रावत भी शामिल हुए।
वहीं इस बात को लेकर देहरादून के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने कहा कि हमारी स्वास्थ्य विभाग के साथ इंटर डिपार्टमेंटल कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुलाई गई थी।
जिसमें जुलाई और अगस्त माह में डेंगू के नियंत्रण को लेकर समीक्षा की गई। वहीं इसके साथ देहरादून के एसीएमओ डॉ. सीएस रावत ने कहा कि अब मौसम खुलने से डेंगू के प्रकोप का खतरा होने की संभावना है ।
- बैठक में अधिकारियों को प्रेरित किया गया है कि अगले 15 दिनों तक भी इसी तरह काम कर के डेंगू के मामले देहरादून में न होने दें।