
खबर सागर
कैम्टी में चार रिजॉर्ट होटल सहित अवैध निर्माणधीन को किया सील
पर्यटक स्थल कैम्टी में अवैध निर्माण को लेकर जिला प्राधिकरण तेजी से कार्यवाही को अमल में ला रही है। जहां चार निर्माणधीन अवैध रिसोर्ट होटल को सील किया करने पर स्थानीय जनता में हड़कम मच गया ।
जिला प्राधिकरण टिहरी द्वार पूर्व में बीना नक्शा पास किए और अवैध निर्माणधीन लोगों को नोटिस दिया गया था ।
गुरुवार को जिला प्राधिकरणके सहायक अभियंता पंकज पाठक के नेतृत्व में टीम ने कैम्टी क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माणाधीन होटल आदि पर कार्यवाही करते हुए चार को सीज किया गया । जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जब कि कैम्टी क्षेत्र विगत कई सालों से शासन – प्रशासन की मिली भगत से अवैध निर्माण तेजी से होता आ रहा है। लेकिन जब निर्माण कार्य आघा या पूर्ण होने पर तब प्राधिकरण की नींद खुलने पर कार्यवाही को अमल में लाया जाता है। जिसका खामियाजा गरीब जनता को भुकतना पड़ता है।
प्राधिकरण के सहायक अभियंता पंकज पाठक ने बताया कि बिना नक्शे पास कोई भी निर्माण अवैध माना जाएगा । तथा बिना नक्शे पास के कोई भी निर्माण कार्य होने पर त्वरित कार्रवाही को अमल में लाई जायेगी ।
उन्होंने आम लोगो से अपील की प्राधिकरण नियमों का पालन कर पूरा सहयोग देने को तैयार है।