
खबर सागर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया।
न्यूनतम वेतन 18 हजार करने, रिटायर्ड होने पर 10 लाख देने सहित अपनी तमाम मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिया धरना दिया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई सालों से न्यूनतम वेतन और सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक मांगे पूरी नहीं की हैं।
आर्थिक कठिनाइयों और काम के बढ़ते दबाव के बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उचित मानदेय और सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।