
खबर सागर
विश्व की सबसे बडी चार धाम यात्रा का आगाज गत 10 मई को विधिवत हो गया ।
जिसमें कल 12 मई को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट प्रातः 6 बंजे खुलने को लेकर मंदिर को 15 कुन्टल फूलों से जाम सजाया जा रहा है ।
बता दें कि तीन धामो के कपार 10 मई को केदारनाथ धाम, गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुल गये है।
वही 12 मई को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट पूजा अर्चना के साथ कल श्रद्वालुओं के लिए खोल जायेगे ।
बद्रीनाथ मंदिर को रंग-बिरंगे गेंदे के फूलों के साथ सजाने का कार्य चल रहा है यहां पर 15 कुंतल फूलों से बद्रीनाथ मंदिर को पूरी तरह से सजाया जा रहा है।
धाम के कपाट कल सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे ।
जिसके लिए प्रशासन हुआ बीकेटीसी ने सभी तैयारियां पूरी कर दी है।