
खबर सागर
उत्तराखंड में ओम पर्वत बर्फ विहीन होने से पर्यावरण प्रेमि चिंचित
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल पिथौरागढ़ क्षेत्र से कैलाश मानसरोवर जाने वाले रास्ते पर ओम पर्वत पड़ता है ।
जो हिंदू ,जैन और बौद्ध धर्म के लोगों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है कुछ दिनों पहले ओम पर्वत की एक तस्वीर सामने आई है ।
जिसमें ओम पर्वत पर ओम दिखाई नहीं दे रहा है और पर्वत बर्फ़विहीन होने से काला पड़ गया है ।
इससे के सनातन धर्म से जुड़े लोगों के साथ ही पर्यावरण के जानकार भी चिंतित नजर आ रहे हैं ।
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील की व्यास घाटी में स्थित ओम पर्वत 5,900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर स्थित नाभीढांग से ओम पर्वत के दर्शन होते हैं।
क्या कहते पर्यावरणविद-
पर्यावरणविद बीडी जोशी का कहना है कि यदि इसी तरह से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मनुष्यों की आवाजाही बढ़ती गई और पहाड़ों में विकास के नाम पर, तीर्थाटन के नाम पर और पर्यटन के नाम पर लोगों की भीड़ बढ़ती गई और सड़कों का जाल पहाड़ों में अंधाधुंध तरीके से बिछाया जाता रहा ।
निर्माण कार्य बढ़ते रहे,सुरंगे बनती रही और पहाड़ों को तोड़ने के लिए विस्फोट होते रहे तो एक दिन हमेशा के लिए उत्तराखंड के पहाड़ ग्लेशियर विहीन हो जाएंगे और ओम पर्वत हमेशा के लिए गायब हो जाएगा।