
खबर सागर
जौनपुर का पौराणीण दुबड़ी त्यौहार धूमधाम से मनाया
जौनपुर की लोक सस्कृति पर आधारित पौराणिक दुबड़ी त्यौहार पर पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाया गया । और ग्रामीणों ने अच्छी फसल होने की कामना की |

प्रखंड जौनपुर के तहत जौनपुर नैनबाग के ग्राम मसरास , खैराड , झंगेरी,घराडा ,भटवाडी, बसाण गाव, श्रीकोट, खसौषी, बामण गांव , खास कोटी , घियाकोटी, सेदूल, नकोट व टकारना, मुगलोडी आदि गांव में दुबड़ी त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया ।
दोपहर में समस्त ग्रामीण ढोल नागडे के साथ खेतों से खड़ी फसल धान झंगोरा ,कोंणी, जींणा ,मंडुवा, मक्की आदि अनाज को एकत्रित कर गांव के आंगन चौक में खडा करते है ।
शाम की गांव की समस्त महिलाएं विभिन्न प्रकार के पकवान के साथ
दुबड़ी की पूजा अर्चना कर आने वाली अच्छी फसल होने की कामना करते है।
रात्रि को समस्त ग्राम वासियों दूर दराज क्षेत्र से आए मेहमानों ने दुबडी को नोच कर बुराई का अंत और सत्य की जीत हो,के साथ देर रात तक जमकर तांदी, रसों का लुफ्त जमकर आन्दन उठाते है ।
इस मौके पर दिनेश डंगवाल ,सोबत राम, सुभाष सेमवाल, आन्दन सिंह सजवाण, राजेश सिंह सजवाण, उत्सव सेमवाल, जंयती प्रसाद, सूरत सिह रावत सुभाष रतूडी, मगन लाल नौटियाल, राम भरोसा राणा, गोविन्द प्रसाद नौटियाल, शैलेश थपलियाल, विकास डंगवाल, गोपल सिह आदि उपस्थित थे ।