
खबर सागर
नैनबाग के ग्राम पाब में पहली बार मनाई जन्माष्टमी, माखन की होली खेली
जहा पूरे देश के साथ कृष्ण जन्माष्टमी नैनबाग क्षेत्र में बडे हर्ष उल्लास व माखन की होली के साथ जमकर मनाई गई ।
वही मुख्य बाजार थत्यूड़,भद्रकाली आश्रम कैम्टी, सनातन आश्रम जाखधार व ग्राम पाब सहित क्षेत्र में जमकर भंजनों की धुन व जौनपुरी लोक नृत्य के साथ घूम झूमें ।
ग्राम पाब में पहली बार कृष्ण का नव निर्मित मंदिर बनने पर पंचापती चौक में मटकी फोड कार्यक्रम के आयोजन के साथ ग्रामीणों ने जमकर माखन की होली खेली गई । जिस पर ग्रामीणों में भारी उत्साह व उमंग देखने को मिला ।
वही व्यापार मंडल थत्यूड़ द्वारा आयोजित जन्माष्टमी मध्य रात्री तक भजनों में श्रद्वालु झूमतें रहे ।
साथ ही जाखधार में कृष्ण झांकी भेष भूषा पर भंजनों पर कृष्ण जन्म उत्सव तक अनेक प्रकार की गीतों पर थिरकें ।
इस मौके पर आचार्य कपिल सेम वाल, व्यापार मंडल थत्यूड़ के अध्यक्ष अखवीर पंवार,गम्भीर सिंह रावत,प्रेम सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह पंवार, प्रमिला चौहान, श्रीमती प्रतिमा सजवाण, विनिता देवी, अनिल कैतुरा,
राजेश कैन्तुरा, बलदेव सिंह, गोपाल सिंह, शूरवीर कैन्तुरा, धीरन्द्र सिंह पंवार,सुरेश कैन्तुरा, अनिल सिंह,चैन सिंह, सीमा देवी, सूरजी देवी, पवित्रा देवी आदि उपस्थित थे ।