
खबर सागर
हर्षोल्लाह से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
- दिनेशपुर में नटराज यंग क्लब द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया ।
मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
दिनेशपुर आईटीआई मैदान पर नटराज यंग क्लब द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर एक समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें क्षेत्र के स्कूली छात्र-
छात्राएं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण जी के झांकियां व नित्यनाटक प्रस्तुत कर लोगों का मनमोहित कर दिया पंडाल में उपस्थित सैकड़ो लोग झूमने पर विवास हुए। इस दौरान पूरा पंडाल कन्हैया लाल के जयकारों से भक्तिमय हो गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भगत सिंह कोश्यारी ने भगवान श्री कृष्ण द्वारा कि गई लीलाओं का वर्णन किया द्वापर युग में जो राक्षसी प्रवृत्ति व दुष्ट लोग थे उनको कैसे संहार किया ।
इस दौरान सभी लोगों से अपील किया कि भगवान श्री कृष्ण के गीता में दिया गये बातों को स्मरण कर हर कार्य करें जिससे हर कार्य सफल होते हैं।