
खबर सागर
मसूरी में 25 वा ऑल इंडिया ओपन मेजर ध्यान स्मृति सिक्स एंड साइट हॉकी का शुभारम्भ
मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वधान में मसूरी पब्लिक स्कूल के ग्राउड में 25 वा ऑल इंडिया ओपन मेजर ध्यान स्मृति सिक्स एंड साइट हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मसूरी पब्लिक स्कूल की डारेक्ठर जयोता मुर्ख्जी ने प्रतियोगिता में भाग लेकर रहे खिलाडियों का परिचय लेकर किया।
उन्होंने मसूरी स्पोर्ट्स क्लब को बधाई देकर विशेष आभार व्यक्त किया कि मसूरी में मैदान की कमी होने के बावजूद लगातार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करते रहते हैं जिसमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है प्रतियोगिता में देष भर के 40 से अधिक पुरुष व महिला हॉकी टीम में प्रतिभा कर रही है।
मसूरी स्पोटर्स एसोसिएषन के संरक्षसक रूपचंद गुरु जी ने कहा कि हर्ष 25 साल से मसूरी स्पोर्ट्स क्लब मेजर ध्यान स्मृति सिक्स एंड साइट हॉकी प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है ।
उन्होंने बताया कि क्लब ने टूर्नामेंट की शुरुआत 25 साल सभी क्लब के सदस्यों ने 750 रुपए का एकत्रित कर किया था और अब 25 साल पूरे होने जा रहे है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभा करते हैं और स्थानीय खिलाड़ियों को भी प्रतिभाग करने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि मसूरी भिलाडू स्टेडियम के निर्माण न होने से खेल प्रेमियों में काफी मायूसी है उन्होंने कहा कि 2022 में जहां सरकार द्वारा 33 लख रुपए लगाकर स्टेडियम के निर्माण का षुरू करवाया था ।
परन्तु वन विभाग द्वारा स्टेडियम के निर्माण का कार्य रूकवा दिया गया है । उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द भिलाडू स्टेडियम के निर्माण की कार्रवाई शुरू की जाए।
मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने कहा कि मसूरी स्पोर्टस क्लब द्वारा खेल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए समय समय विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित करता रहा है ।
जिससे स्थानीय खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौके मिलता है। उन्होने कहा कि मसूरी में स्टेडियम और खेल मैदान ना होने के कारण बडे स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो पाता हैं। उन्होंने कहा कि भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को लेकर सरकार जल्द कोई कदम उठाने चाहिये जिससे मसूरी में स्टेडियम का निर्माण हो सके।
बाइट रूपचंद गुरूजी संरक्षक मसूरी स्पोर्ट्स क्लब एसोसिएशन
बाइट सूरत सिंह रावत अध्यक्ष मसूरी स्पोर्ट्स क्लब एसोसिएशन