
खबर सागर
वन विभाग कर्मी और खनन कारोबारी मे हुई तीखी नोकझोंक
खनन कारोबारी ने लगाए वन कर्मियों पर पैसे देने के आरोप
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की देहरादून रोड इब्राहिम पुर गाँव के निकट खनन से भरे डम्पर को वन कर्मियों ने रोक लिया । जिसके बाद डम्पर चालक से रावन्ना और जंगलात की पर्ची मांगी गईं ।
जिसमे मौके पर रावन्ना पाया गया और जंगलात की पर्ची नहीं पाई गईं,जिसके बाद वन कर्मियों और डम्पर स्वामी मे तीखी नोकझोंक हो गईं।
आपको बता दे कि वाहन चालक का आरोप है कि वन विभाग कर्मियों ने उनसे पैसो की डिमांड की थी जिसमे 70 हजार देने की सहमति हुई आरोप है कि जिसमे 50 हजार वन कर्मियों को दिए गए ।
20 हजार गाडी खाली करने के बाद देने की बात हुई जिसमे वन कर्मी पूरे पैसे देने की जिद पर अड़े रहे वाहन डम्पर स्वामी का आरोप है कि वन कर्मियों ने देर रात 2 बजे गाडी पकडकर ख़डी कराई और सुबह 6 बजे तक 20 हजार और देने की मांग पर अड़े रहे ।
वही मौके पर उनके द्वारा अपने परिजनों को बुलाया और वन कर्मियों का मौके पर खूब जुलुस निकाला जिसका वीडियो भी शोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है ।
वही देहरादून से रुड़की पहुंचे प्रभारी वन क्षेत्र अधिकारी का आरोप है कि उनकी वन विभाग की टीम के ऊपर खनन कारोबारियों ने लाठी डंडो से हमला किया है और उनके सिपाही के कपड़े तक भी फाड़े गए है ।
इसी क्रम मे उनकी ओर से गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गईं है बहरहाल देखना होगा कि पुलिस की जाँच मे क्या कुछ निकलकर सामने आता हैI