
खबर सागर
ग्राम प्रधानों ने उठाई विकास कार्यों में पारदर्शिता की मांग
हरिद्वार जनपद के लक्सर ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन ने विकास भवन पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रतीक जैन से मुलाकात की।
प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष सहदेव चौधरी ने सीडीओ को बताया कि लक्सर खण्ड विकास कार्यालय द्वारा क्षेत्र पंचायत निधि और अन्य मदों से कराए जा रहे ।
विकास कार्यों में ओपन टेंडर प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही, इन कार्यों की निविदाएं उन समाचार पत्रों में प्रकाशित नहीं की जा रही हैं, जिनका सर्कुलेशन तहसील स्तर पर अधिक हो।
उन्होंने मांग की कि पूर्व में किए गए निर्माण कार्यों की निविदाओं की जांच की जाए, ताकि यह पता चल सके कि वे किन समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थीं।
साथ ही, कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी सूचना जारी नहीं की जा रही है, जिसका सत्यापन कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों से किया जा सकता है।
सहदेव चौधरी ने पंचायतीराज अधिनियम उत्तराखंड का हवाला देते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत निधि से कराए जाने वाले सभी कार्यों का प्रस्ताव ग्राम पंचायत की कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए और इसके बाद ही उसे क्षेत्र पंचायत की बैठक में रखा जाना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने संगठन के प्रतिनिधियों से बातचीत में आश्वासन दिया एक्ट के अनुसार ही कार्य होंग और ग्राम प्रधान की कार्य योजना को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बिना कोई भी काम ग्राम पंचायत में नहीं किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जो कार्य अब तक हुए हैं, उनकी जांच कराई जाएगी।