
खबर सागर
आजादी के कई दशक बीत जान के बाद भी ग्राम पंचायत धनोल्टी ग्राम पंचायत गोट व ग्राम खनेरी के ग्रामीण सडक जैसी मूलभूत सुविधा से आज भी वंचित है। जिस पर ग्रामीवाणो धनोल्टी में प्रर्दशन कर शीघ्र ही सडक स्वीकृती की मांग की है।
शुक्रवार को ग्राम पंचापत धनोल्टी , ग्राम पंचायत गोट व ग्राम खनेरी के ग्रामीण धनोल्टी में एकत्रित होकर मुख्य बाजार रैली व प्रदर्शन सांकेतिक धरना दिया।
20 साली से सडक मांग करते आ रहे जिस पर सड़क नही तो वोट नही का नारों के साथ तहसील में धरना कर जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व नारे बाजा की ।
वीओं 1- ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत धनोल्टी, गोट, खनेरी, एण्डू खिल आदि विगत 20 वर्षों से लगातार चार किमी सडक की मांग करते आ रहे है । जिसमें आम लोगो को पैदल पगडी व पीट में बोझा लाद कर दूरी नापने को इस युग में चलने को विविश है। जब कि नगदी फसले मुख्य सडक तक लाने के लिए भारी आर्थिक बोझ पड़ता है। साथ बीमार व्यक्ति व गर्भवती महिलाओ को सडक तक पहुंचाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
इसी को लेकर ग्रामीण व प्रतिनिधियों द्वारा घनोल्टी मुख्य बाजार मे प्रदर्शन कर सरकार के विरोध में नारे बाजी कर सड़क की मांग की है।
और धनोल्टी तहसील के माध्यम से जिलाधिकारी व
मुुुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर – रोड नही तो वोट नही देने का ऐलान कर चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा ।