
खबर सागर
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में सोलर पावर प्लांट लगाने के आवेदन सुविधा शुरु
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के स्थाई निवासियों को सोलर पावर प्लांट लगाने की सुविधा दी जाने के बाद से सभी जनपदों में लोगों के आवेदन आने शुरू हो चुके हैं । जिनमें से देहरादून में भी कुछ आवेदनों को स्वीकृति मिल गई है।
इस बात को लेकर देहरादून की सीडीओ झरना कमठान ने कहा कि मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जो उत्तराखंड का मूल निवासी है और उसके पास निजी या लीज़ पर भूमि उपलब्ध है ।
तो वो 200 से 2000 किलोवॉट की क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगा सकता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर हमें 68 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से चकराता क्षेत्र से 42 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं और हमने कुल 7 हज़ार 375 किलोवॉट के सोलर पावर प्लांट स्वीकृत हुए हैं।