क्यारी चापडा मोटर मार्ग अल्टो कार खाई में एक घायल

खबर सागर
क्यारी चापडा मोटर मार्ग अल्टो कार खाई में एक घायल
थाना छाम क्षेत्रान्तर्गत नगुण के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें एक ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया।
थानाध्यक्ष छाम सुखपाल सिंह मान ने बताया कि शनिवार सांय लगभग साढ़े चार बजे एक ऑल्टो कार नगुन तिराहा के पास खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई है।
इस सूचना पर मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो देखा कि क्यारी चापड़ा मार्ग से ग्राम घोन में पूजा का कार्य संपन्न कराकर प० कुशालानंद पुत्र स्वर्गीय संपूर्णानंद ग्राम कान्सी, पट्टी बिष्ट थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी उम्र 52 वर्ष जो कान्सी पोस्ट ऑफिस में भी नियुक्त है ।
वापस आ रहे थे उनकी ऑल्टो कार नंबर UK10A0472
अनियंत्रित होकर नगुन तिराहे से पहले खाई में गिर रखी है। जिसमें वह अकेले ही सवार थे। जिसे तुरंत ही पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से खाई से निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ भिजवाया गया।
परिजनों को भी सूचना दी गई हैं। वह गंभीर रूप से घायल हैं।