उत्तराखंडसामाजिक

घनसाली के घुत्तू में 21 अगस्त को भंयकर अतिवृष्टि से जन जीवन अस्त व्यस्त

खबर सागर

 

घनसाली के घुत्तू में 21 अगस्त को भंयकर अतिवृष्टि से जन जीवन अस्त व्यस्त

जनपद टिहरी गढ़वाल के तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत घुत्तू में 21 अगस्त रात्रि को हुई अतिवृष्टि से 02 परिवारों के 10 सदस्य प्रभावित हुए हैं, जिन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत रा.इ.का. नवजीवन आश्रम में रखा गया है।

इसके साथ ही 14 पशु हानि हुई है (08 गाय, 03 बछड़े, 03 बैल), 01 गाय के गोशाला मंे दबे होने की आशंका है तथा 01 बैल घायल हैं। 05 गौशाला क्षतिग्रस्त, 03 भवन आंशिक क्षतिग्रस्त एवं 02 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त होने की सूचना।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि आपदा प्रभावितों हेतु रा.इ.का. नवजीवन आश्रम में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।
इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को मानकानुसार राहत वितरण की कार्यवाही की जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से घनसाली से घुत्तू देवलंग पर खोज एवं बचाव कार्य, बाधित मोटर मार्गों के सुचारीकरण, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति बाधित क्षेत्रों में व्यवस्थाएं किये जाने की कार्यवाही गतिमान है।

अतिवृष्टि से पेयजल निगम की लगभग 12 योजनाएं यथा थाति भिलंग, सांकरी, मलेथा, लोम, चक्रगांव, समणगांव, मिसवाली, भाट्गांव, अंकवाण गांव, रैतगांव, जोगियाणा, भेलुन्ता पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई, जिसमें से थाति भिलंग के अनुसूचित बसती में पेयजल व्यवस्था अस्थाई रूप से सुचारू कर दी गई है ।
शेष के सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है। जल संस्थान की लगभग 06 योजनाएं यथा चंदला, रानीडांग, गवाणा तल्ला, भल्डगाँव, तैलबागी, देवलंग लाइनों को क्षति की सूचना प्राप्त हुई है।
जिनके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है। लघु सिंचाई विभाग की कुल 06 गूल (04 संकरी, 01 चक्रगांव और 01 जोगीयाणा) क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं सिंचाई विभाग की घुत्तू सेक्शन में 10 सिंचाई नहरों को क्षति हुई है।

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत घनसाली-घुत्तू जिला मोटर मार्ग किमी 22, 24, 26, 28 व 30 पर मलवा आने से क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसमें किमी. 22, 24 व 26 में मार्ग यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है तथा शेष के सुचारीकरण हेतु तीन जेसीबी कार्यरत हैं।

पी.एम.जी.एस.वाई. की देवलंग-गंगी मोटर मार्ग किमी 2 पर वाशआउट हुआ है तथा मेंडू-सेंधवाल ग्रामीण मोटर मार्ग किमी 01 में वाशऑउट, पुलिया क्षतिग्रस्त व किमी 2 पर मलवा बोल्डर आने से क्षतिग्रस्त है, जेसीबी कार्यरत।

वाप्कोस विभाग की घुत्तू-देवलंग-भाट्गांव ग्रामीण मोटर मार्ग किमी. 01, 02, 03, 04 में मलवा आने से क्षतिग्रस्त, मार्ग सुचारीकरण हेतु 01 जेसीबी कार्यरत।

अधिशासी अभियन्ता विद्युत अमित आनन्द ने बताया कि अतिवृष्टि से घुत्तू क्षेत्र में खाल, गवाना मल्ला, गवाना तल्ला, सतियाला, गेवल कुडा, मिंडू, सिंदवाल गांव, भटगांव, कैलबागी गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है।
इसके साथ ही चक्रगाँव, जुगड़गाँव, चैतवार गाँव, देवलंग, घुत्तू में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है, जिस पर काम चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!