
खबर सागर
मसूरी में कूड़ा उठान और अन्य समस्याओं को लेकर टोल फ्री जारी किया
मसूरी में नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में पहला स्थान पाए जाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं ।
इसी दिशा में मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत कूडा उठान और अन्य समस्याओं को लेकर टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में एकत्रित कूड़े या गंदगी व अन्य समस्यओं को लेकर टोल फ्री नंबर में शिकायत दर्ज कर सकता हैं टोल फ्री नंबर का नगर पालिका परिषद में परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ।
मसूरी नगर पालिका परिशद के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद कूड़ा उठान और अन्य समस्याओं को लेकर टोल फ्री नंबर 1800 1804302 जारी किया गया है जिसका कंट्रोल रूम नगर पालिका में स्थापित किया गया है जहां पर सुबह 6 बजे से रात्री 11 तक शिकायत दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता का टेलीफोन नंबर भी दर्ज किया जा रहा है जिससे कि उसकी शिकायत के निराकरण होने के बाद उसे सूचना दी जाएगी।
उन्होने कहा कि कूडा उइान को लेकर जारी टोल फ्री नंबर को लेकर पूरे षहर में होर्डिगस और बैनर लगाये गए है। उन्होंने कहा कि मसूरी को स्वच्छ सर्वेक्षण में पहला स्थान दिलाए जाने के लिए सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है इसी को लेकर कूडे के निस्तारण को लेकर विभिन्न योजना के तहत कार्य किया जा रहा है।
मसूरी आईडीएच बिल्डिंग के पास एमआरएफ सेटर बनाया गया है जहां पर गिला और सूखे कूड़े का साइंटिफिक तरीके से निसरण किया जा रहा है ।
वहीं बायोमेडिकल और सेनेटरी बेस्ट के लिए भी अलग से संस्था को लगाया गया है जिससे कि मसूरी को जीरो वेस्ट शहर बनाया जा सके।