
खबर सागर
व्यापार सभा पौड़ी के चुनाव में अध्यक कुलदीप व सचिव देवेन्द्र निर्वाचित हुए
पौड़ी में व्यापार सभा चुनाव के चुनाव परिणाम घोषित हुए । जिसमें अध्यक पद पर कुलदीप गुसाई व सचिव देवेन्द्र निर्वाचित हुए ।
जिसके बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीकारियों ने पौड़ी शहर भर में विजय जुलूस निकाला जिसमें शहर के अन्य व्यापारी भी शामिल हुए।
वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी कमल किशोर रावत ने बताया कि व्यापार सभा पौड़ी के चुनाव में कुल 954 व्यापारी मतदाता है जिसमे 819 व्यापारियों ने वोट किये। कहा कि चुनाव परिणाम में अध्यक्ष पद पर विनय शर्मा को जीत मिली है ।
जिन्हें 568 मत मिले वहीं कुलदीप सिंह गुसाईं 220 मत मिले। सचिव पद पर देवेंद्र सिंह रावत ने जीत हासिल की जिन्हें 406 मत मिले और निखिल रौथाण 372 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर दिलवर सिंह भंडारी 484 मत मिले जिन्हें जीत हासिल हुई तो वहीं हर्षवर्धन जैन को 313 मत मिले।
वही सभी विजेता प्रत्याशियों ने पौड़ी शहर भर में जीत का जश्न मनाते हुए विजय रैली निकाली है।
पौड़ी के रामलीला मैदान से लोवर बाजार, धारा रोड मुख्य बस अड्डे समेत शहर भर में जुलूस निकाला गया है जिसमे सभी व्यापारी भाइयों और बहनों का आभार जताया गया है।
नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो का कहना है कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा ।
जिसमें उनकी समस्याओं को सुनते हुए समाधान के हर संभव प्रयास किए जाएंगे साथी शहर के विकास को लेकर भी अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी।



