
खबर सागर
पुल के ऊपर बने ब्रेकर से एक हफ्ते में एक दर्जन से ज्यादा बाइक एक्सीडेंट
दिनेशपुर से सुंदरपुर को जाने वाली सड़क के बीचो-बीच बने पुल के ऊपर बने ब्रेकर से एक हफ्ते में एक दर्जन से ज्यादा बाइक सवार एक्सीडेंट में घायल हो गए । जिस पर स्थानीय जनता आक्रोशित होकर सड़क पर बने ब्रेकर के ऊपर ही धरने पर बैठकर नगर पंचायत के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
जानकारी के अनुसार दिनेशपुर वार्ड नंबर 9, व 7 का लिंक मार्ग जो सुंदरपुर सड़क से है प्रतिदिन हजारों गाड़ीयां इस सड़क से गुजरती है ।
दिनेशपुर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सड़क के पानी निकासी के लिए पाइप लगाया गया है ।
पाइप के ही ऊपर लगभग 2 फीट ऊंचा स्पीड ब्रेकर बना दिया गया है जबकि सड़क से गुजरने वाले वाइक सवार लोगों को पता नहीं चलता की आगे ब्रेकर है क्योंकि वाइक सवार स्पीड से आने के कारण ब्रेकर पर फिसल कर लगभग 5 से 10 मीटर जाकर गिरते है। इसलिए एक हफ्ते में एक दर्जन से ज्यादा लोगों सड़क पर बने ब्रेकर से दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है।
कोई सूद लेने वाला नहीं है क्योंकि वर्तमान में नगर पंचायत क्षेत्र जिला प्रशासन के अंतर्गत आता है वर्तमान में नगर पंचायत क्षेत्र में कोई जनप्रतिनिधि भी नहीं है ।आज स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सड़क पर बने ब्रेकर पर धरने पर बैठकर नगर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
मौके पर अभी तक कोई भी नगर पंचायत के अधिकारी नहीं पहुंचे लोगों का कहना है तत्काल ब्रेकर को तोड़कर सड़क को लेवल करें यदि 1
जिससें किसी की मौत होती है तो संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पंचायत के अधिकारी की होंगी ।
नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि पिछले एक हफ्ते में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।



