
खबर सागर
- 12 घण्टों में पुलिस ने सामूहिक गैंगरेप के आरोपी को दबोचा
12 घण्टों के भीतर देहरादून पुलिस ने धर दबोचे सामूहिक गैंगरेप के आरोपी।
नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले पांचों आरोपी पुलिस हिरासत में।
12 अगस्त की देर रात ISBT परिसर में खड़ी बस में हुआ था गैंगरेप।
उत्तरप्रदेश की रहने वाली बताई जा रही पीड़िता।
पुलिस ने नाबालिग के परिजनों से बात कर बुलवाया देहरादून।
पांचों आरोपियों के खिलाफ 70(2)BNS 5(g)/6 पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा।
पुलिस ने पीड़िता का करवाया मेडिकल,रिपोर्ट आने का इंतजार।
जिस बस में हुआ था गैंगरेप उसे FSL जांच के लिए भेजा लैब।
जानकारी के मुताबिक मानसिक तौर पर बीमार बताई जा रही किशोरी।
पूर्व में भी कई बार घर से जा चुकी है नाबालिग ।
धर्मेंद्र कुमार उम्र 32 बुग्गावाला हरिद्वार निवासी ।
देवेंद्रकुमार उम्र 52 वर्ष भगवानपुर हरिद्वार ।
रवि कुमार उम्र 34 वर्ष नवाबगंज फरुखाबाद ।
राजपाल उम्र 57 वर्ष बुग्गावाला हरिद्वार ।
राजेश कुमार,उम्र 38 वर्ष माजरा देहरादून ।