
खबर सागर
केदारनाथ धाम के लिए नए रास्ता सरल व आसान होगा – आशा नौटिया
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के सबसे अहम केदार नाथ धाम की यात्रा अब पहले से ज्यादा सुगम और सुरक्षित हो ने जा रही है,क्योंकि बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए अब एक नया और छोटा रास्ता निकाल लिया है।
साथ ही केदारनाथ जाने का यह नया रास्ता पुराने रास्ते से बिल्कुल अलग होगा, ये नया रास्ता पहले से ज्यादा आसान और छोटा है ।
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ में हर साल आपदा जैसी स्थिति बनती है ।
जिस वजह से सरकार और संगठन ने बीते दिनों कुछ नए रास्तों पर खोज की और इन नए रास्तों को सुधारने पर जोर दिया ताकि जब भी आपदा जैसे हालात हों तब लोग सुरक्षित निकल सकें।