
खबर सागर
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक
पिथौरागढ़ की वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा की बैठक अजय टम्टा सांसद लोकसभा राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में आज को विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई।
बैठक सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (जल जीवन मिशन) ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ,समग्र शिक्षा अभियान,राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्म , समेकित बाजा’ विकास योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,मृदा स्वास्थ्य का्ड योजना ,परम्परागत कृषि विकास योजना,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की समीक्षा की
वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना- 20 ,महात्मा गॉधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी कार्यक्म,दीनदयाल अन्त्योदय एन०आरOएल०एम0, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डी०डी०यू०जी०के०वाई0), प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण ,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी , स्वच्छ भारत मिशन- स्वच्छता पखवाड़ा,व्यक्तितगत शौचालय निर्माण (शहरी)स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) स्वजल की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकरम (उद्योग विभाग) ,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- लघु सिंचाई विभाग ,डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों की संबंधित अधिकारी से प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए अधिकारियों समीक्षा ली।
इस दौरान मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो बजट संसद में पारित हुआ है वह महिलाओं,युवाओ, किसानों एवं अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करने वाला बजट मिला है ।
अधिकारी आपस में समाजस्य बनाते हुए जनहित के विकास कार्यों को मूर्त रूप दे ताकि माननीय प्रधानमंत्री जी का 2047 में विकसित भारत संकल्प पूरा हो सके।