
खबर सागर
देहरादून के प्राचीन सिद्ध पीठ टपकेश्वर महादेव द्रोण शोभायात्र
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्राचीन और सिद्ध पीठ टपकेश्वर महादेव जिनको द्रोण की तपस्थली भी कहा जाता है ।
श्रावण मास में वहां से महाराज भोले शंकर की शोभायात्रा राजधानी के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस टपकेश्वर महाराज मंदिर में पहुंचती है आज सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया
इस मौके पर सिद्ध पीठ के महाराज भारत गिरी ने बताया कि यह शोभायात्रा श्रावण मास में हर वर्ष निकलती है ।
और भोले का आशीर्वाद सब पर बना रहे ऐसी मनोकामना है वहीं दूसरी और उन्होंने बताया कि आज जिस तरह से सनातन धर्म खतरे में है बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल की स्थिति किसी से छिपी भी नहीं है यह स्थिति कभी भी कहीं भी हो सकती है।
उसके लिए सनातन धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए आज शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा भी की गई।