
खबर सागर
कोलकाता रेप व मर्डर से देश भर में आक्रोश कि न्याय की मांग
कोलकाता रेप और मर्डर से देश भर में आक्रोश है, सभी लोग जल्द से जल्द पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग कर सड़कों पर उतर आए हैं।
आज हरिद्वार में एसएमजेएन पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पैदल मार्च निकालकर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पीड़िता के लिए न्याय की मांग की।
पैदल मार्च में कॉलेज के शिक्षक और चेयरमैन महंत रविंद्र पुरी भी शामिल हुए।
मार्च निकाल रहे छात्रों का कहना है कि एक महिला डॉक्टर की उसके कार्य स्थल पर रेप कर हत्या कर दी जाती है।
ये बहुत चिंता की बात है। पीड़िता और उसके परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिया जाना चाहिए।
वहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने मामले पर पश्चिम बंगाल सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर डाली।



