
खबर सागर
प्लास्टिक यूज करने से पहले जमा करना होगा पैसा
उत्तराखंड में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जहां सरकार के विभिन्न योजनाएं चल रही है ।
वहीं अब दूसरी तरफ पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से नई पहल शुरू करने की कोशिश की जा रही है।
बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ पराग मधुकर धकाते ने कहा कि उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों को अब प्लास्टिक यूज करने से पहले डिपोजिट मनी जमा करनी होगी।
जिससे वह अनियंत्रित प्लास्टिक यूज नहीं करेगा। सदस्य सचिव ने कहा कि पर्यटक को उसकी डिपोजिट मनी तभी वापस मिलेगी।
जब कि वह यूज किए गए प्लास्टिक को सही जगह पर एकत्रित करेगा।
बोर्ड के सचिव ने कहा कि इस पहल से उत्तराखंड राज्य मैं पर्यावरण संरक्षण को मदद मिलेगी।