उत्तराखंडक्राइम

शराब की दुकान से 30 पेटी चोरी के मामले का हुआ खुलासा

खबर सागर

 

शराब की दुकान से 30 पेटी चोरी के मामले का हुआ खुलासा

पिथौरागढ़ पुलिस व एस0
ओ0जी0 की टीम ने विगत कुछ दिन पूर्व में हुए चोरी के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं चोरी के सारे सामान की रिकवरी भी कर ली है।

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि विगत 12 अगस्त 2024 को वड्डा में एक शराब की दुकान में हुई चोरी की घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी थी।

पुलिस की तत्परता और सूझबूझ के चलते हमें संदिग्धों की पहचान करने में सफलता मिली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि दिनांक 12.08.2024 को मध्य रात्रि में चौकी बड्डा क्षेत्र मे स्थित शराब की दुकान (अंग्रेजी शराब) का गोदाम जो शराब भट्टी से 100 मी० आगे दीवान सिह सौन की दुकान के प्रथम तल में स्थित दो गोदामों के सटर के वाले तोडकर शराब की पेटियाँ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की सूचना प्राप्त हुई ।

सूचना पर थाना जाजर देवल में धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
जिसके बाद पुलिस की 03 टीमें गठित की गयी तथा दूसरी तरफ एस0ओ0जी0 प्रभारी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 की टीम ने भी सुरागरसी शुरू कर ली ।

दिनांक 13.08.2024 को पुलिस टीमों द्वारा वड्डा क्षेत्र, गुरना, कन्त गांव, गोगना क्रेशर, सल्ला चिंगरी, सेल आदि क्षेत्रों में सघन चैकिंग व कॉम्बिंग की गयी ।

दिनांक 14 व 15 अगस्त को भी उपरोक्त क्षेत्रों व आस पास लगे क्षेत्रों में सघन चैकिंग/ काम्बिंग की गयी ।

दिनांक 15 अगस्त को 4 अभियुक्तगणों को मुखबिर की सूचना पर गोगना स्टोन क्रेसर के पास से 8 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

जबकि एक व्यक्ति और प्रकाश में आया है जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!