
खबर सागर
बुजुर्ग महिला से जेवरात लूटने वाला अभियुक्त ग्रामीणों ने दबोचा
अल्मोडा जिले के विकास खण्ड सल्ट के थाना सल्ट के अंतर्गत ग्राम पीपना गांव में रविवार दोपहर को सल्ट के पीपना गांव निवासी 62 साल की कौशल्या देवी अपने किसी काम से रिश्तेदार के यहां गईं थीं।
वापसी में एक अज्ञात व्यक्ति भी टैक्सी में सवार हो गया।
पीपना गांव के गेट के पास महिला के साथ आरोपी भी उतर गया। कुछ दूरी पर अभियुक्त ने महिला का मुंह और गला दबाकर कान से कनफूल छिन लिए और गले में पहनी मटरमाला छीन ली। गांव पहुंचने के बाद महिला ने पूरी घटना ग्रामीणों को बताई।
घटना पर थानाध्यक्ष सल्ट अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व मे सल्ट पुलिस टीम और ग्रामीण आरोपी की तलाश में जुट गए। देर शाम ग्रामीणों ने आरोपी को रामपुर गांव के पास से दबोच लिया।
ग्रामीणों ने अभियुक्त की जमकर धुनाई लगा दी। बाद में अभियुक्त को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कैलाश मनराल निवासी मानिला बताया। आरोपी से लूट के जेवर बरामद कर लिए हैं।
पुलिस ने अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष सल्ट अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पकड़ लिया गया है।
अभियुक्त को माननीय न्यायलय में पेशकर जेल भेज दिया है ।