
खबर सागर
.
प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 21 अगस्त से मानसून सत्र
. उत्तराखाड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 21 अगस्त से तीन दिवसीय मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है ।
मॉनसून सत्र में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को सदन से सड़क तक घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। जिसमे सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गैरसैंण में उपवास पर बैठेंगे।
उत्तराखंड के कांग्रेस पूर्व सीएम ने सत्ताधारी सरकारी पर हमला बोलते हुए कहा की कांग्रेस सरकार की विदाई के बाद उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी का उधार नहीं हो पाया है।
विधानसभा मानसून सत्र के दौरान मेरे और गैरसैंण के लोगों के द्वारा प्रदेश की राजधानी को खोजने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा भाजपा ने इन साढ़े 3 सालों में गैरसैंण का अपमान किया है। जिससे वहा कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाया है ।
जिसको लेकर सत्ताधारी सरकार से जवाब मांगने के लिए मानसून सत्र के दौरान मेरे द्वारा ग्रीष्मकालीन राजधानी में मौन व्रत रखा जाएग।