
खबर सागर
उपचुनाव की आचार संहिता के कारण मेलों का आयोजन हो सकता प्रभावित
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।
कल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण विभिन्न स्थानों पर दशकों से लगने वाले मेलों का आयोजन प्रभावित हो सकता है।
विगत कई वर्षों से 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक प्रति वर्ष तल्लानागपुर महोत्सव तथा 7 नवम्बर से 12 नवम्बर तक मन्दाकिनी शरदोत्सव का आयोजन किया जाता है ।
तथा भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से ऊखीमठ आगमन पर मनसूना व ऊखीमठ में तीन दिवसीय धार्मिक मेलों का आयोजन किया जाता है ।
मगर इस वर्ष उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के कारण विभिन्न स्थानों पर लगने वाले धार्मिक व सांस्कृतिक मेलों का आयोजन प्रभावित हो सकतें है।