उत्तराखंडसामाजिक

मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रत तीन घायल एक की मौत

खबर सागर

 

मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रत तीन घायल एक की मौत

छेनागाड़-उछोला मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें तीन घायल व
एक की मौत हो गई ।

घटना की सूचना मिलते ही , DDRF, पुलिस टीम मोके पर पहुँचकर उक्त व्यक्तियो का रेसक्यू कर स्थानीय वाहन की सहायता से समुदायिक अस्पताल अगस्त्यमुनि भिजवाया गया।

घटना में कन्हैया लाल पुत्र दिनेश लाल (उम्र – 31 वर्ष), निवासी – उछोला ( रुद्रप्रयाग), संदीप लाल पुत्र जसपाल लाल (गम्भीर घायल) उम्र – 32 वर्ष।
निवासी – उछोला ( रुद्रप्रयाग)।

देवचन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह
उम्र – 58 वर्ष निवासी – उछोला ( रुद्रप्रयाग), अब्बल सिंह पुत्र विसराम सिंह उम्र – 44 वर्ष।निवासी – उछोला ( रुद्रप्रयाग) घायल हैं ।
जबकि पदमू लाल पुत्र कुकरिया लाल उम्र – 78 वर्ष, निवासी – उछोला ( रुद्रप्रयाग) की मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!