
खबर सागर
हरिद्वार से सैकंडों कांवड जलभर द्वारिका पुरी में किया जलाभिषेक
द्वारिका पुरी शिव मंदिर से द्वितीय कांवड यात्रा हरिद्वार से जल कर द्वारिका पुरी पंडची । जहा सैकड़ो शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर सुखः समृद्धी की कामना की ।
तीन दिवसीय कांवडा यात्रा शनिवार को द्वारिका पुरी से दुसरी कांवड़ यात्रा हरिद्वार के लिए प्रस्तान हुई ।
आज द्वारिका पुरी पंहुचने पर समस्त गांव की महिलाए व क्षेत्र की जनता ने पूलों की वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया ।
और सैकडों शिव भक्तों द्वारा शिव मंदिर में जलाभिषेक किया । और बम बम भोले के नारों से द्वारिका पुरी गुंज उठा ।
कांवड यात्रा में गए राजाराम नौर्टि यात, राजेंद्र सिंह चौहान, शुशील राणा आदि ने बताया कि कांवड यात्रा बहुत आदनमय रही ।
जगह – जगह लोगों ने भव्य व दिव्य स्वागत किया । पहाड़ों से कांवडा यात्रा जाना व लाना एक नई परंपरा व एतिहासिक धर्म के प्रति आस्था है।
जिसके बाद एक विशाल भंडारें का आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं लाभ उठाया ।
आचार्य सुधीर नौटियालसंजीव नौटियाल, अमित नौटियाल,
मंदिर समिती के अध्यक्ष बचन सिंह, महिपात कोषाध्यक्ष, दिगम्बर क्षेत्र पंचापत, सुलतान सिंह चौहान,शुशीला राणा, राजेन्द्र सिंह चौहान, प्रदीप कवि, सदीप चौहान, सुरेन्द्र चौहान,’ सदीप राणा, जयेंन्द्रसिंह चौहान, सरदार सिंह, रैपाल सिंह, देवता के पश्वा जयवीर सिंह अनिल रमोला प्रवीन, दीपेन्द्र चैन सिंह, अर्जून पंवार, आदि उपस्थित थे ।