
खबर सागर
चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला रहा है।
अब तक रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 17.88 लाख के हुआ पार ।
बुधवार को चारों धामों के लिए कुल 49,884 रजिस्ट्रेशन हुए।
अबतक गंगोत्री के लिए 3,29,246, यमुनोत्री 2,92,193, I
बदरीनाथ 5,33,518 और हेमकुण्ड साहिब के लिए 31,852 यात्रियों ने कराये पंजीकरण |
इस वर्ष चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद ।
चारधाम यात्रा में पिछले साल पहुँचे थे 54.82 लाख श्रद्धालु ।