
खबर सागर
अगस्त क्रांति दिवस पर आजादी के कई नामी वीर सपूत को श्रद्वाजंली
अल्मोड़ा के ऐतिहासिक जिला जेल में पंडित जवाहरलाल नेहरू, भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत सहित आजादी के कई नामी वीर सपूत निरूद्ध रहे।
अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा जिला जेल में आजादी के वीर सपूतों को याद कर नमन किया गया और श्रद्धांजलि दी गई।
जिला जेल के नेहरू वार्ड में जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने आजादी के सपूतों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी।
अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने अल्मोड़ा जिला जेल को ऐतिहासिक बताते हुए राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग की।
जबकि जेल में प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा नेताओं के नहीं आने की बात कहते हुए विधायक ने नाराजगी जताई।