
खबर सागर
निजी सरकारी संपत्तियों के नुकशान पर कांवड़ियों पर होगा एक्शन
हाल ही में संपन्न हुई कांवड़ यात्रा के दौरान उत्पाद कावड़ियों की तरफ से निजी सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के मामले पर अब उत्तराखंड पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
उत्तराखंड पुलिस के द्वारा उत्तराखंड लोक एवम निजी संपत्ति क्षति वसूली अधिनियम 2024 के तहत उत्पाती कांवड़ियों पर कार्यवाही होगी।
आईजी गढ़वाल के एस नगन्याल की माने तो टिहरी और हरिद्वार जनपद में 12 ऐसे मुकदमे दर्ज हुए है, जिसमे अब पुलिस की तरफ से आरोपियों के खिलाफ लीगली नोटिस भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
आईजी गढ़वाल ने कहा 12 मुकदमे दर्ज हुए है , 9 लोगो को अब तक गिरफ्तार किया गया, 184 दोपहिया वाहन , 5 चौपहिया वाहन सीज किए गए। आई जी गढ़वाल ने कहा की सभी थानों को संपत्तियों के हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भी कहा गया है,जिससे कानूनी कार्यवाही और बेहतर तरीके से की जा सके।