
खबर सागर
गुल्डी सोलर पंपिंग पेयजल योजना बनी 50 से अधिक परिवारों की लाइफ लाइन
जल संरक्षण एवं संवर्द्धन को लेकर जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत विकासखंड चंबा के गुल्डी गांव की सोलर पंपिंग पेयजल योजना लोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है। यह पेयजल योजना गुल्डी गांव के लगभग 55 परिवारों की लाइफलाइन बनकर सामने आई है।
केन्द्र सरकार द्वारा हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक अति महत्वकांक्षी ‘जल जीवन मिशन योजना‘ की शुरुआत की गई है।
योजना के तहत गांवों में प्रत्येक परिवारों को व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ गुणवत्तापूर्ण पानी उपलब्ध कराना है। इसी के तहत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन में उत्तराखंड पेयजल निगम चंबा टिहरी गढ़वाल द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत विकासखंड चंबा के गुल्डी गांव में 44 लाख की लागत से सोलर पंपिंग पेयजल योजना के तहत पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया गया है।
अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम चम्बा के.एन. सेमवाल ने बताया कि गुल्डी में ग्रेवटी का स्रोत उपलब्ध न होने के कारण सोलर पंपिंग योजना बनाई गई। इसके तहत गुल्डी गांव के ऊपर एक टैंक बनाया गया है तथा गांव के नीचे जल स्रोत से पानी टेप करके पंपिंग के माध्यम से पानी के टैंक तक पहुंचाया जाता है।
पेयजल टैंक की जलाशय क्षमता 30 हजार किलोलीटर है। इससेे तकरीबन 50 से 55 परिवारों को पेयजल आपूर्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि पंपिंग स्टेशन का रख-रखाव एवं संचालन ग्राम पंचायत गुल्डी द्वारा किया जा रहा है।
निवर्तमान ग्राम प्रधान गुल्डी परमजीत सिंह सजवान ने बताया कि हमारे यहां पहले पीने का पानी चंबा पंपिंग से आता था, जो 2-3 दिन में गांव पहुंचता था, पेयजल निगम चम्बा द्वारा वर्ष 2022-23 में सोलर पंपिंग योजना से हमारे यहां स्टोरेज टैंक और वाटर सप्लाई टैंक का निर्माण किया गया है। इस योजना के बनने से अब गुल्डी गांव के लोगों को पानी की किल्लत से नहीं जूझना पड़ता है।
उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार सहित जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए इस योजना को ग्राम वासियों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो रही है।