
खबर सागर
तवाघाट में फंसे 23 यात्रियों को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
आदि कैलाश यात्रा मार्ग जगह जगह बन्द होने से विगत 3- 4 दिनों से तवाघाट में फंसे 23 यात्रियों को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया ।
धारचूला पुलिस, एसएसबी टीम व NDRF टीम ने सकुशल रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर यात्रीयों को पहुँचाया गया ।
जनपद पिथौरागढ़ में लगातार हो रही वर्षा के कारण भारत- चीन अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट- लिपुलेख सड़क मार्ग तपोवन, दोबाट, कूलागाड़ आदि जगहों पर लैंड स्लाइडिंग आने के कारण बंद हुआ ।
सभी पर्यटकों द्वारा पुलिस, NDRF टीम व एसएसबी टीम के इस कार्य की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।