उत्तराखंडमनोरंजन

भेंड पालकों का दाती त्यौहार की तैयारियां शुरू

खबर सागर

 

भेंड पालकों का दाती त्यौहार की तैयारियां शुरू

ग्रीष्मकाल के 6 माह बुग्यालों में प्रवास करने वाले भेड़ पालकों ने दाती त्यौहार की तैयारियां शुरू कर दी है ।

भेड़ पालकों द्वारा दाती व लाई त्यौहार प्रमुखता से मनाया जाता है ! दाती त्यौहार कुल पुरोहित द्वारा घोषित तिथि पर मनाया जाता है ।
तथा दाती त्यौहार के अवसर पर 33 कोटि देव – देवताओं के पूजन के साथ भेड़ – बकरियों के सेनापति की नियुक्ति की जाती है ।
दाती त्यौहार हिमालयी क्षेत्रों में मनाया जाता है ! लाई त्यौहार प्रति वर्ष भाद्रपद की पांच गते को मनाया जाता है तथा लाई त्यौहार में भेड़ो – बकरियों की ऊन की कटाई व छटाई की जाती है ।

लाई त्यौहार हिमालय के निचले क्षेत्रों में मनाया जाता है तथा लाई त्यौहार में ग्रामीण बढ़ – चढ़कर भागीदारी करते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!