
खबर सागर
सीएम धामी ने पत्रकार कल्याण कोष की 5 से बढ़कर 10 करोड़ करने की घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार कल्याण कोष की राशि को 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ करने की घोषणा की।
रिंग रोड स्थित सूचना भवन में मुख्यमंत्री ने एक मैराथन बैठक किया और इस बैठक में पत्रकारों के हित में कई निर्णय दिए गए साथ ही सरकार की योजनाओं को प्रचार प्रसार के माध्यम से किस तरह जन जन तक पहुंचाया जाए इसको लेकर भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए ।
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जल्द ही उत्तराखंड में पत्रकारों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी।
साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया यानी फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर आदि को इन पैनल के लिए भी योजना बनाई जाने की बात कही ।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहीं और भी घोषणाएं की।
वही डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा की समीक्षा बैठक में विभाग के समक्ष क्या-क्या चुनौतियां हैं इनको लेकर के चर्चा की गई।