
खबर सागर
उत्तराखंड में सीएए लागू के बाद 156 शरणार्थियों को मिली भारत की नागरिकता
सीएए लागू होने बाद उत्तराखंड में रह रहे 156 शरणार्थियों को मिली भारत की नागरिकता ।
बंटवारे के समय से रह रहे थे उत्तराखंड में ।
सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 145 को नागरिकता ।
हरिद्वार में दो उत्तरकाशी में एक तेरी में एक शरणार्थी को मिली नागरिकता ।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू सिख शरणार्थी इसमें शामिल ।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी के प्रार्थना पत्र की जांच के बाद मंजूरी दी ।