
खबर सागर
घर का मुखीया अचानक छत से गिरकर हुई मौत
जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में घर की छत से गिरकर युवक की मौत नानकमत्ता के रहने वाले व्यक्ति गोपाल। गोलदार पुत्र सुशांत गोलदार रात को सोते समय अपने मकान की छत से गिर गया ।
जिसके कारण उनके गंभीर चोटे आई परिवार वाले उनको बरेली इलाज के लिए राम मूर्ति हॉस्पिटल ले गए इलाज के दौरान 5 दिन बाद गोपाल गोलदार पुत्र सुशांत गोलदार की मृत्यु हो गई।
गोपाल गोलदार के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल वहीं उनकी पत्नी रेनू गोलदार का कहना है कि हमारे परिवार में बस वही कमाने वाले थे ।
और पूरे परिवार का खर्चा उन्हीं की कमाई से चला करता था लेकिन अब हमारे परिवार का क्या होगा हम बेसहारा हो गए हैं हमारे तीन बच्चे हैं कैसे पालेंगे हम इन बच्चों का क्या होगा।
सरकार मदद करें क्योंकि मेरे बुजुर्ग सास ससुर है जो कोई काम नहीं कर सकते हैं हमारा परिवार बिल्कुल बेसहारा हो गया है ।
वही मौके पर पहुंची सितारगंज से भाजपा महिला मोर्चा की नगर उपाध्यक्ष श्रुति विश्वास और उनके परिवार का हाल लिया उन्होंने विश्वास दिलाया कि हम सरकार से मदद दिलवाएंगे ।
और हर हाल में आपकी मदद करेंगे जितना हो सकेगा ज्यादा से ज्यादा आपकी मदद करेंगे।